हिन्दी उपसर्ग टॉप 25 प्रश्न / Hindi Upsarg Top 20 Questions

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Get better your preparation through these Daily Quizzes and share with your friends also.

Join our Telegram Channel from below link –https://t.me/utkrshtacademy

1. जो शब्दांश शब्द के प्रारंभ में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन  कर देते हैं या उसमें विशेषता उत्पन्न करते हैं उसे कहते हैं
(A) संधि
(B) उपसर्ग
(C) प्रत्यय
(D) समास
सही उत्तर:- (B)
 
 
 2. उपसर्ग शब्द कितने शब्दों से मिलकर बना है?
 (A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
सही उत्तर:- (B)
 
3. ‘उप’ का अर्थ होता है –
(A) समीप
(B) दूर
(C) बहुत दूर
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर:- (A)
 
 4. ‘सर्ग’ का अर्थ होता है –
(A) विध्वंस
(B) अलगाव
(C) तुलना
(D) सर्जना
सही उत्तर:- (D)
 
5.उपसर्ग के बारे में सत्य है –
 (A) धातु के साथ उपसर्ग लगने से क्रिया का अर्थ बिलकुल बदल जाता है
(B) क्रिया के अर्थ में एक विशेष प्रकार की विशिष्टता ला देते हैं।
(C) क्रिया के ही अर्थ का अनुवर्तन कर देते हैं।
(D) उपर्युक्त सभी
सही उत्तर:- (D)
 
6. हिन्दी-भाषा में प्रयुक्त होने वाले उपसर्गों की तीन कोटियाँ हैं –
(A) संस्कृत, हिन्दी, विदेशी
(B) पालि, प्राकृत, अपभ्रंश
(C) संस्कृत, तुर्की, फारसी
(D) हिन्दी, मराठी, गुजराती
सही उत्तर:- (A)
 
7.उपसर्ग की विशेषताएँ होती हैं –
(1) उपसर्ग केवल शब्दांश के रूप में ही प्रयोग किए जाते हैं।
(2) उपसर्ग शब्द के अर्थ को प्रभावित करते हैं।
(3) शब्दों के उपसर्ग के योग में संयोग एवं संधि के नियमों का प्रयोग होता है।
(4) उपसर्ग सहायक शब्दों में नहीं जुड़ते।
(A) 1 और 2 सही हैं।
(B) 1, 2 और 3 सही हैं।
(C) 1, 2, 3, 4 चारों सही हैं।
(D) कोई भी सही नहीं है।
सही उत्तर:- (C)
 
8. विदेशी उपसर्ग हैं –
(A) उर्दू और अंग्रेजी
(B) उर्दू और संस्कृत
(C) हिन्दी और उर्दू
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर:- (A)
 
9. संस्कृत के मूल उपसर्गों की संख्या है –
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 23
सही उत्तर:- (C)
 
10. अधिक, ऊपर तथा उस पार का अर्थ देने वाला उपसर्ग है –
(A) अति
(B) अनु
(C) उप
(D) अपि
सही उत्तर:- (A)
 

11. “अत्यन्त’ शब्द में उपसर्ग लगा है?
(A) अधि
(B) अति
(C) अन्
(D) अव
सही उत्तर:- (B)
 
12. किस शब्द में ‘अति’ उपसर्ग लगा है?
(A) अत्युत्तम  
(B) अंतर्यामी
(C) अध्यापक
(D) अभ्युदय
सही उत्तर:- (A)
 
13. ‘अत्युक्ति’ में कौन-सा उपसर्ग लगा है?
(A) अति
(B) अ
(C) अन्  
(D) अत्यु
सही उत्तर:- (A)
 
14. ‘आचार’ शब्द में अति उपसर्ग जोड़ने से नया शब्द बनेगा –
(A) अतिचार
(B) अतिआचार
(C) अत्याचार
(D) आत्यचार
सही उत्तर:- (A)
 
15. निम्न में से किस क्रम में ‘अति’ उपसर्ग नहीं है?
(A) अत्यल्प, अतिकाल, अत्युत्पादन, अतिसार
(B) अतिरेक, अतिवृष्टि, अतिमान, अतिरंजना
(C) अतिपात, अतिभोग, अतिशय, अतींद्रिय
(D) अतीर, अतिन, अतीग, अतील, अतिथि
सही उत्तर:- (D)
 
16. ऊपर, प्रधान, अधिक, श्रेष्ठ, मुख्य, अधिकार का अर्थ देने वाला उपसर्ग है –
(A) अति
(B) अधि
(C) अनु
(D) अपि
सही उत्तर:- (B)
 
17. अधीश शब्द में उपसर्ग है –
(A) अति
(B) अधि
(C) अधी
(D) अभि
सही उत्तर:- (B)
 
18. निम्न में से किसमें ‘अधि’ उपसर्ग नहीं है?
(A) अध्यक्ष
(B) अधीक्षक
(C) अधिगत
(D) अधीर
सही उत्तर:- (D)
 
19. पीछे, सादृश्य, संग-साथ, क्रम, समानता का अर्थ देने वाला उपसर्ग है
(A) अपि
(B) अधि
(C) अनु
(D) उप
सही उत्तर:- (C)
 
20. किस शब्द में ‘अधि’ उपसर्ग नहीं लगता है?
(A) अध्यादेश  
(B) अधिपति
(C) अधिग्रहण
(D) अधोमुख
सही उत्तर:- (D)
 
21. किस शब्द में ‘अनु’ उपसर्ग नहीं लगा है?
(A) अन्विति
(B) अन्वेषण
(C) अनन्त
(D) अनुज्ञा
सही उत्तर:- (C)
 
22. ‘अन्वेषण’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) अन्
(B) अनु
(C) उप
(D) अ  
सही उत्तर:- (B)
 
23.निरादर, निषेध, बुराई, अपकर्ष, दीनता, विकार का अर्थ देने वाला उपसर्ग है –
(A) अति
(B) अपि
(C) अनु
(D) अप
सही उत्तर:- (D)
 
 24. ‘अपंग’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) अ
(B) आ
(C) उप
(D) अप
सही उत्तर:- (D)
 
 25. ‘अपव्यय’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) अ
(B) आ
(C) उप
(D) अप
सही उत्तर:- (D)
 
 
 
 

Get more Quiz, PDF, Video Classes

वनपाल – वनरक्षक 2021 Quiz

Boost Your Knowledge

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!