आर्मी जीडी सिलेबस 2021 : Indian Army GD Syllabus 2021, & Soldier Selection Process

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

भारत सरकार द्वारा इंडियन आर्मी जीडी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिन उम्मीदवारों ने इंडियन आर्मी जीडी भर्ती परीक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म भरा है उनको इंडियन आर्मी जीडी सिलेबस 2021 (Indian Army GD Syllabus 2021 in Hindi) की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। आजकल के बहुत कॉम्पिटेटिव माहौल इस post  में इंडियन आर्मी जीडी सिलेबस 2021 (Indian Army GD Syllabus 2021) की संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है
इस परीक्षा में संपूर्ण भारत से सभी उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवार www.indianarmy.in तथा हमारी Website  www.exameguru.in  के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है एवं आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है
Indian Army GD Syllabus In Hindi 2021, आर्मी जीडी सिलेबस 2021, Army GD Syllabus, army gd syllabus, indian army gd syllabus in hindi 2021, आर्मी जीडी सिलेबस 2021, army gd syllabus 2021 pdf
 

Indian Army (इंडियन आर्मी) GD (जीडी) Syllabus(सिलेबस) 2021 की महत्वपूर्ण जानकारी
.संस्था का नाम -भारतीय सेना
.परीक्षा का नाम- इंडियन आर्मी जीडी भर्ती
.पदनाम – जी.डी (G.D)
.योग्यता -12th Pass
.जॉब लोकेशन-संपूर्ण भारत
.ऑफिसियल वेबसाइट –  यहां देखें (www.imdianarmy.com)
 
Indian Army (इंडियन आर्मी) GD (जीडी)  की चयन की प्रक्रिया- Indian Army GD Selection Process
इंडियन आर्मी जीडी Indian Army GD पद के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक फिटनेस टेस्ट(physical fitness test), शारीरिक मेज़रमेंट टेस्ट(physical measurement test), मेडिकल टेस्ट(medical test) एवं लिखित परीक्षा(Written exam) के माध्यम से कियाजाता है
 
 
Indian Army (इंडियन आर्मी) GD (जीडी) एग्जाम पैटर्न- भारतीय सेना जीडी Exam Pattern
 
.सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 15 प्रश्न=30 अंक
.सामान्य विज्ञान(General Science)15 प्रश्न =30 अंक
.गणित(Mathematics) =15 प्रश्न =30 अंक
.रिजनिंग(Reasoning) 05 प्रश्न = 10 अंक
.कुल योग  50 प्रश्न = 100 अंक
 
नोट (Note):-
·        NCC ‘C’ सर्टिफिकेट धारक को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी
·        सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव (objective) टाइप के होंगे


Indian Army (इंडियन आर्मी) GD (जीडी) सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
·भारत और उसके पड़ोसी देश विशेष रूप से इतिहास से संबंधित (India and its neighboring countries especially pertaining to History  )
·संस्कृति (Culture )
·भूगोल और कौन क्या है (Geography and who’s who )
·लघुरूप (Abbreviations )
·खेल  (Sports )
·पुरस्कार (Awards and Prizes ) से
·शब्दावली (Terminology ) से
·भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces ) से
·महाद्वीप और उपमहाद्वीप (Continents and Sub Continents ) से
·आविष्कार और खोज (Inventions and Discoveries ) से
·भारत का संविधान (The Constitution of India ) से
·अंतरराष्ट्रीय संगठन (International Organizations ) से
·पुस्तकें और लेखक (Books and Authors ) से
·हाल के वर्षों में भारत और विश्व स्तर पर हुई महत्वपूर्ण घटनाओं का ज्ञान (Knowledge of Important events that have happened in India and at world level in the recent years ) से
·प्रमुख व्यक्तित्व आदि (Prominent personalities etc ) से

Indian Army (इंडियन आर्मी) GD (जीडी)- सामान्य विज्ञान (General Science)
·भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से संबंधित (related to Physics, Chemistry and Biology ) से
·मूल सिद्धांतों और दिन की गतिविधियों के आधार पर (based on fundamentals and day to day activities ) से
·जीवित और गैर-जीवित के बीच अंतर (difference between the living and non- living ) से
·जीवन का आधार – कोशिकाएँ (basis of life – cells ) से
·प्रोटोप्लाज्म और ऊतक (protoplasms and tissues ) से
·पौधों और जानवरों में वृद्धि और प्रजनन (growth and reproduction in plants and animals ) से
·मानव शरीर और उसके महत्वपूर्ण अंगों का प्राथमिक ज्ञान (elementary knowledge of human body and its important organs  ) से
·सामान्य महामारी उनके कारण और रोकथाम आदि (common epidemics their causes and prevention etc) से
 


Indian Army (इंडियन आर्मी) GD (जीडी)- गणित (Mathematics)
.नंबर सिस्टम (Number Systems ) से
.संपूर्ण संख्या की गणना (Computation of Whole Number ) से
.दशमलव और अंश (Decimal and Fractions ) से
.संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between numbers ) से
.मौलिक अंकगणितीय संचालन: एचसीएफ, एलसीएम, दशमलव अंश (Fundamental Arithmetical Operations: HCF, LCM, Decimal fraction ) से
.प्रतिशत (Percentages ) से
.अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion ) से
.वर्गमूल (Square roots ) से
.औसत (Averages ) से
.ब्याज -सरल और यौगिक  (Interest-Simple and Compound ) से
.लाभ और हानि (Profit and Loss ) से
.छूट (Discount ) से
.साझेदारी (Partnership ) से
.व्यापार (Business ) से
.समय और दूरी (Time and distance ) से
.समय और काम (Time and work ) से
.बीजगणित: मूल बीजगणितीय समस्याएं (Algebra: Basic algebraic problems से
.ज्यामिति: प्राथमिक ज्यामितीय आंकड़ों और तथ्यों के साथ परिचित से (Geometry: Familiarity with elementary geometric figures and facts )
.मेंसुरेशन: त्रिभुज, चतुर्भुज, नियमित बहुभुज, वृत्त आदि  (Mensuration: Triangle, Quadrilaterals, Regular Polygons, Circle etc ) से
 
 
 
Indian Army (इंडियन आर्मी) GD (जीडी)- रिजनिंग (Reasoning)

.अक्षरांकीय श्रृंखला (Alphanumeric series ) से
.रीजनिंग एनालॉग्स (Reasoning Analogies ) से
.कृत्रिम भाषा (Artificial Language ) से
.रक्त संबंध (Blood Relations ) से
.Calendars (कैलेंडर) से
कारण प्रभाव (Cause and Effect ) से
.घड़ियों (Clocks ) से
.कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding ) से
.क्यूब्स और क्युबॉइड (Cubes and cuboids ) से
.डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency ) से
.निर्णय लेना (Decision Making ) से
.डिडक्टिव रीजनिंग / स्टेटमेंट एनालिसिस (Deductive Reasoning/Statement Analysis ) से
.पांसे (Dices ) से
.दिशा-निर्देश (Directions ) से
.आयु से
 

इंडियन आर्मी जीडी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार (विद्यार्थी ) की आयु (Age)17½  से 21  वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
 
ऊंचाई HEIGHT-
उम्मीदवार की  ऊंचाई 170  सेंटीमीटर (CM.) होनी चाहिए
अगर आप  लद्दाख कैटेगरी के हैं तो न्यूनतम ऊंचाई (minimum height )  157  सेंटीमीटर होनी चाहिए |
अंडमान निकोबार एवं लक्ष्य दीप समूह ( Andaman and Nicobar and Lakshya Deep Group) से आने वालो की ऊंचाई 155 सेंटीमीटर से लेकर 165 सेंटीमीटर के मदद होनी चाहिए
नेपाली और भारतीय गोरखा की न्यूनतम ऊंचाई (minimum height ) 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए
आदिवासी क्षेत्र से आने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई (minimum height ) 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए
 
 
वजन(Weight)-
वजन न्यूनतम 50 किलोग्राम होना चाहिए |
लद्दाख, अंडमान निकोबार एवं लक्ष्य दीप समूह से आने वाले उम्मीदवारों का वजन न्यूनतम 50 किलोग्राम, नेपाली और भारतीय गोरखा न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम तथा आदिवासी क्षेत्र से आने वाले उम्मीदवार का वजन न्यूनतम 48 किलोग्राम होना चाहिए
 
सीना- sew
सभी उम्मीदवार के सीने का माप बिना फुलाए 77  सेंटीमीटर होनी चाहिए एवं फुलाकर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए- The chest measurement of all the candidates should be 77 cms without expansion and 82 cms when inflated.
 
दौड- race-
फिटनेस टेस्ट में सभी उम्मीदवारों को 1.6  KM. की दौड़ लगानी होगी |
1.6 किलोमीटर की दौड़ 5 MINUTES  30 SEC  में पूरा करने वाले उम्मीदवारों को 60 अंक दिए जाएंगे |
5 MINUTES  31 SEC  से लेकर 5 MINUTES 43 SEC  के बीच में दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 48 अंक दिए जाएंगे |
 
 
पुल-अप- pull-ups
10 पुल = 40 अंक
9 पुल = 33 अंक
8 पुल = 27 अंक
7 =21 अंक
 
9 फीट खाई-9 Feet Ditch-
केवल मात्र क्वालीफाई करने के लिए है सभी उम्मीदवारों को 9 फीट खाई  लांघना होगा ,इसके कोई अंक नहीं मिलेंगे
 
 
जिग जैग बैलेंस- Zig Zag Balance
यह केवल मात्र क्वालीफाई करने के लिए है इसके लिए सभी उम्मीदवारों को जिग जैग बैलेंस बनाना होगा
 
क्वालीफाइंग अंक- Qualifying Marks
लिखित परीक्षा सभी उम्मीदवारों को  न्यूनतम 35 अंक लाना अनिवार्य है |
 
 
डॉक्यूमेंट
.एडमिट कार्ड     -admit card
.फोटोग्राफ-photograph
.एजुकेशन सर्टिफिकेट-Education Certificate
.डोमिसाइल सर्टिफिकेट-domicile certificate
.कास्ट सर्टिफिकेट -cast certificate
.रिलिजन सर्टिफिकेट-religion certificate
.करैक्टर सर्टिफिकेट      -character certificate
.अविवाहित सर्टिफिकेट-single certificate
.NCC सर्टिफिकेट-NCC Certificate
.स्पोर्ट्स क्रिकेट-sports cricket
.बोनस मार्क सर्टिफिकेट-bonus mark certificate
.एफिडेविट       -Affidavit
.बैंक अकाउंट, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड-Bank Account, Pan Card and Aadhar Card

यह भी पढ़ें :- Boost Your Knowledge

REET 2021 की तैयारी के लिए निचे दी गयी क्विज को हल जरुर कीजिये
REET बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र क्विज – 1REET बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र क्विज – 2REET बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र क्विज – 3
REET बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र क्विज – 4REET बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र क्विज – 5
हिन्दी उपसर्ग टॉप 25 प्रश्नRevolt of 1857 (1857 का विद्रोह)प्रमुख वचन एवं नारे
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क पाठ्यसामग्री प्राप्त करने के लिए हमारा Whatsapp Group & Telegram जॉइन कीजिये

Whatsapp Group Click Here
Telegram Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!