Daily Quiz – 02 राजस्थान सामान्य ज्ञान 20 प्रश्न

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Daily Quiz – #02 नमस्कार दोस्तों आज की क्विज के अन्तर्गत 20 महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह एक सामान्य टेस्ट के रूप में आप सभी के लिए प्रस्तुत है जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हो  और साथ में आप इसकी पीडीऍफ़ भी हमारे Telegram Channel से डाउनलोड कर सकते हो

Daily Quiz में पूछे जा रहे सभी आगामी REET, RPSC 1st Grade, RPSC 2nd Grade, VDO Gram Sevak, Patwari, PTET, BSTC सभी परीक्षाओं के लिए के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है इसलिए आप रोजाना इस क्विज के सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश कीजिये क्योकि बूंद – बूंद से घड़ा भरता है

Join Telegram – http://bit.ly/2Klof92

Join Whatsapp Group – https://bit.ly/ExameGuru_Whatsapp_Group

1. समुद्र में ज्वार भाटा का क्या कारण है

(A) चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति

(B) ओजोन परत में छेद

(C) वैश्विक तापमान में वृद्धि

(D) समुंद्र के तापमान में बदलाव

Right Answer:- (A) चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति

2. निम्न में से किस स्थान पर कपड़ा छपाई का कार्य नहीं किया जाता है

(A) बगरू

(B) सांगानेर

(C) बालोतरा

(D) देबारी

Right Answer:- (D) देबारी

3. दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख केंद्र राजस्थान के किस जिले में है

(A) बाड़मेर

(B) जैसलमेर

(C) गलियाकोट

(D) भीलवाड़ा

Right Answer:- (C) गलियाकोट

4. बनी ठनी का चित्र किस क्षेत्र की चित्रकला से संबंधित है

(A) मेवाड़

(B) हाडोती

(C) किशनगढ़

(D) मारवाड़

Right Answer:- (C) किशनगढ़

5. भरतपुर प्रजामंडल निर्माण की घोषणा किस स्थान पर हुई थी

(A) भुसावर

(B) रेवाड़ी

(C) आगरा

(D) बयाना

Right Answer:- (B) रेवाड़ी

6. बीकानेर लोक परिषद की स्थापना 1936 में किस शहर में हुई

(A) बंबई

(B) कलकत्ता

(C) मद्रास

(D) दिल्ली

Right Answer:- (B) कलकत्ता

7. नेवरि आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है

(A) कमर

(B) गर्दन

(C) हाथ

(D) टखना

Right Answer:- (D) टखना

8. निम्नलिखित में से कौन सी राजस्थानी महिलाओं की वेशभूषा नहीं है

(A) लहरिया

(B) बंधेज

(C) पटका

(D) चूंदङी

Right Answer:- (C) पटका

9. महिलाओं की ओढ़नी “पोमचा” का रंग कौन सा होता है

(A) लाल

(B) पीला

(C) हरा

(D) नीला

Right Answer:- (B) पीला

10. संयोगिता कहां की रानी थी

(A) कन्नौज के श्री चंद की पुत्री

(B) कन्नौज के जयचंद की पुत्री

(C) पाहोबा के रतन सिंह की पुत्री

(D) पाहोबा के राम सिंह की पुत्री

Right Answer:- (B) कन्नौज के जयचंद की पुत्री

11. पृथ्वीराज चौहान कितनी आयु में अजमेर के शासक बने

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 14

Right Answer:- (B) 11

12. अजमेर में हमें रानी सोमलेखा के सिक्के मिलते हैं यह किसकी पत्नी थी

(A) अजय राज चौहान

(B) अर्णो राज चौहान

(C) वासुदेव चौहान

(D) विग्रहराज चतुर्थ

Right Answer:- (A) अजय राज चौहान

13. ऐतिहासिक महत्व का स्थल बिजोलिया किस जिले में स्थित है

(A) अजमेर

(B) भीलवाड़ा

(C) चित्तौड़गढ़

(D) कोटा

Right Answer:- (B) भीलवाड़ा

14. गोविंद गिरी के नेतृत्व में भील आंदोलन को दबाने के लिए मानगढ़ का जनसंहार किस वर्ष हुआ था

(A) 1908

(B) 1913

(C) 1910

(D) 1917

Right Answer:- (B) 1913

15. निम्न में से किसने मेव कृषक आंदोलन का नेतृत्व किया

(A) मकरम खां

(B) बख्तावर खां

(C) अशफाक उल्ला खां

(D) यासीन खां

Right Answer:- (D) यासीन खां

16. धौलपुर पावर  प्रोजेक्ट आधारित है

(A) लिग्नाइट पर

(B) गैस पर

(C) डीजल पर

(D) पेट्रोल पर

Right Answer:- (B) गैस पर

17. राजस्थान में प्रथम सौर पार्क (सोलर पार्क) की स्थापना कहां की गई

(A) बालोतरा बाड़मेर

(B) बड़ला जोधपुर

(C) पोखरण जैसलमेर

(D) शेरगढ़ जोधपुर

Right Answer:- (B) बड़ला जोधपुर

18. राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई

(A) 2011

(B) 2008

(C) 2010

(D) 2009

Right Answer:- (A) 2011

19. किस वर्ष राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति घोषित की गई

(A) 2012

(B) 2008

(C) 2001

(D) 2010

Right Answer:- (D) 2010

20. निम्नलिखित में से कौन से जिले में 3% से भी कम वन पाए जाते हैं

(A) उदयपुर

(B) बूंदी

(C) जोधपुर

(D) भीलवाड़ा

Right Answer:- (C) जोधपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!