Daily Quiz – 03 राजस्थान सामान्य ज्ञान 20 प्रश्न

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Daily Quiz – #03 नमस्कार दोस्तों आज की क्विज के अन्तर्गत 20 महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह एक सामान्य टेस्ट के रूप में आप सभी के लिए प्रस्तुत है जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हो  और साथ में आप इसकी पीडीऍफ़ भी हमारे Telegram Channel से डाउनलोड कर सकते हो

Daily Quiz में पूछे जा रहे सभी आगामी REET, RPSC 1st Grade, RPSC 2nd Grade, VDO Gram Sevak, Patwari, PTET, BSTC सभी परीक्षाओं के लिए के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है इसलिए आप रोजाना इस क्विज के सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश कीजिये क्योकि बूंद – बूंद से घड़ा भरता है

Join Telegram – http://bit.ly/2Klof92

Join Whatsapp Group – https://bit.ly/ExameGuru_Whatsapp_Group

1. निम्न में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने संविधान के मूल ढांचे की अवधारणा को प्रतिपादित किया था

(A) केसवानंद भारती वाद 1973

(B) गोल कनाथ वाद 1967

(C) सज्जन सिंह वाद 1965

(D) शंकरी प्रसाद वाद 1951

Right Answer:- (A) केसवानंद भारती वाद 1973

2. भारत के संविधान में समवर्ती सूची के प्रावधान का विचार निम्नलिखित में से किस देश से लिया गया है

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) कनाडा

(C) यूनाइटेड किंगडम

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Right Answer:- (A) ऑस्ट्रेलिया

3. राजस्थान में किस शहर को ग्रेनाइट सिटी के नाम से जाना जाता है                 

(A) जोधपुर

(B) जैसलमेर

(C) जालौर

(D) जयपुर

Right Answer:- (C) जालौर

4. 9 दिसंबर 1946 को पहली बैठक से भारत की संविधान सभा कितने समय तक अस्तित्व में रहे

(A) 3 वर्ष 1 माह 16 दिन

(B) 2 वर्ष 11 माह 19 दिन

(C) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

(D) 2 वर्ष 11 माह 17 दिन

Right Answer:- (C) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

5. 2001 2011 के दशक में राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम थी

(A) पाली

(B) बूंदी

(C) गंगानगर

(D) झुंझुनू

Right Answer:- (C) गंगानगर

6. ग्रीन मफलर संबंधित है

(A) जल प्रदूषण

(B) ध्वनि प्रदूषण

(C) वायु प्रदूषण

(D) मृदा प्रदूषण

Right Answer:- (B) ध्वनि प्रदूषण

7. राजस्थान में छप्पन का मैदान किस नदी के विषय में स्थित है

(A) बनास

(B) चंबल

(C) माही

(D) लूनी

Right Answer:- (C) माही

8. विश्व में टंगस्टन का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है

(A) यूएसए

(B) रूस

(C) चीन

(D) ऑस्ट्रेलिया

Right Answer:- (C) चीन

9.स्वेज नहर निम्नलिखित में से किन को मिलाती है

(A) फारस की खाड़ी और अरब सागर

(B) भूमध्य सागर और ओमान की खाड़ी

(C) ओमान की खाड़ी और लाल सागर

(D) भूमध्य सागर और लाल सागर

Right Answer:- (D) भूमध्य सागर और लाल सागर

10. पूसा सिंधु गंगा किस फसल की एक किस्म है

(A) चना

(B) मसूर

(C) धान

(D) गेहूं

Right Answer:- (D) गेहूं

11. रुद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर अवस्थित है

(A) धौलीगंगा और अलकनंदा

(B) मंदाकिनी और अलकनंदा

(C) नंदाकिनी और अलकनंदा

(D) भागीरथी और अलकनंदा

Right Answer:- (B) मंदाकिनी और अलकनंदा

12. हैदराबाद रियासत का भारतीय संघ में माह एवं वर्ष में विलय हुआ

(A) फरवरी 1949

(B) फरवरी 1948

(C) फरवरी 1947

(D) नवंबर 1948

Right Answer:- (B) फरवरी 1948

13. भारत सेवक समाज (सर्वेंटस ऑफ़ इंडिया सोसाइटी) की स्थापना किसने की थी

(A) बीजी. तिलक

(B) जीके. गोखले

(C) अनंत पटवर्धन

(D) एमजी. रानाडे

Right Answer:- (B) जीके. गोखले

14. अक्टूबर 1867 में विद्रोह के समय कोटा में अंग्रेज पोलिटिकल एजेंट कौन था

(A) रिचर्ड

(B) मेजर बर्टन

(C) पैथिक लोरेंस

(D) जॉर्ज लॉरेंस

Right Answer:- (B) मेजर बर्टन

15. जयपुर स्थित हवामहल  का निर्माण किसने करवाया

(A) सवाई प्रताप सिंह

(B) सवाई जय सिंह द्वितीय

(C) सवाई जय सिंह प्रथम

(D) सवाई मान सिंह

Right Answer:- (A) सवाई प्रताप सिंह

16. जोधा ने किस वर्ष में जोधपुर नगर की स्थापना की

(A) 1526 ईसवी

(B) 1540 ईस्वी

(C) 1459 ईस्वी

(D) 1113 एचडी

Right Answer:- (C) 1459 ईस्वी

17. कौन महाराणा का क्या नाम था जो केसरी सिंह बारहठ की “चेतावनी रा चुंगटिया” से इस कदर प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने दिल्ली दरबार के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी थी

(A) महाराणा जय सिंह

(B) महाराणा श्याम सिंह

(C) महाराणा प्रताप सिंह

(D) महाराणा फतेह सिंह

Right Answer:- (D) महाराणा फतेह सिंह

18. संत मीराबाई का जन्म स्थान कुड़की” वर्तमान में राजस्थान के किस जिले में स्थित है

(A) पाली

(B) राजसमंद

(C) चित्तौड़गढ़

(D) उदयपुर

Right Answer:- (A) पाली

19. पुरास्थल आहङ से प्राप्त प्राचीन अवशेष संबंधित है

(A) पुरापाषाण युग

(B) ताम्र पाषाण युग

(C) लोहा युग

(D) कांस्य युग

Right Answer:- (B) ताम्र पाषाण युग

20. रागड़ी और निमाड़ी उप बोलियां है

(A) मेवाती

(B) मेवाड़ी

(C) मालवी

(D) वागडी

Right Answer:- (C) मालवी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!