Daily Quiz – 06 सामान्य ज्ञान 30 प्रश्न

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Daily Quiz – #05 नमस्कार दोस्तों आज की Daily Quiz के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान के 30 महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह एक सामान्य टेस्ट के रूप में आप सभी के लिए प्रस्तुत है जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी का आंकलन कर सकते हो  और साथ में आप इसकी पीडीऍफ़ भी हमारे Telegram Channel से डाउनलोड कर सकते हो

Daily Quiz में पूछे जा रहे सभी आगामी REET, RPSC 1st Grade, RPSC 2nd Grade, VDO Gram Sevak, Patwari, PTET, BSTC सभी परीक्षाओं के लिए के लिए Daily Quiz बहुत ही महत्त्वपूर्ण है इसलिए आप रोजाना इस Daily Quiz के सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश कीजिये क्योकि बूंद – बूंद से घड़ा भरता है

Join Telegram – http://bit.ly/2Klof92

Join Whatsapp Group – https://bit.ly/ExameGuru_Whatsapp_Group

Q.1 निम्न में से कौन वर्तमान भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ( CAG ) के पद पर आसीन है ?

(A) गिरीश चंद्र मुर्मू

(B) सुनील अरोड़ा

(C) अरुण कुमार मिश्रा

(D) डॉ. राजीव कुमार

सही उत्तर : – (A) गिरीश चंद्र मुर्मू

Daily Quiz व्याख्या : –
वर्तमान भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के पद पर गिरीश चंद्र मुर्मू है जो 8 अगस्त, 2020 को नियुक्त हुए थे।

CAG के संवैधानिक प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 से अनुच्छेद 151 में क्रमशः कार्यालय, कर्त्तव्य और शक्तियाँ, संघ और राज्यों के खातों का विवरण, नियुक्ति शामिल है।

CAG को भारत के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर और मुहर लगे एक अधिपत्र द्वारा नियुक्त किया जाता है।

इसका कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होता है। (दोनों में से जो भी पहले हो) वेतन और अन्य सेवा शर्तें संसद द्वारा निर्धारित की जाती हैं।

कोई भी मंत्री संसद में CAG का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है।

CAG के कार्यालय का प्रशासनिक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित होता है ।

Q.2 संचित निधि की स्थापना भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की गई है ?

(A) 267 (1)

(B) 266 (2)

(C) 266 (1)

(D) 267 (2)

सही उत्तर : – (C) 266 (1)

व्याख्या : –
संचित निधि की स्थापना भारत के संविधान के अनुच्छेद 266 (1) के तहत की गई है ।

सभी सरकारी व्यय इसी निधि से पूरे किये जाते हैं (असाधारण मदों को छोड़कर जो लोक लेखा निधि या सार्वजनिक निधि से संबंधित हैं) और संसद के प्राधिकरण के बिना निधि से कोई राशि नहीं निकाली जा सकती है ।

इसमें करों के माध्यम से केंद्र को प्राप्त सभी राजस्व (आयकर, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क) तथा सभी गैर-कर राजस्व के साथ सार्वजनिक अधिसूचना, ट्रेज़री बिल, अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के माध्यम से केंद्र द्वारा लिये गए सभी ऋण समाहित हैं।

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ( CAG) इस निधि का लेखा परीक्षण करते हैं। Daily Quiz

Q.3 2011 की जनगणना के अनुसार ऋणात्मक वृद्धि दर वाला एकमात्र राज्य कौन – सा है ?

(A) असम

(B) नागालैण्ड

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) मध्य प्रदेश

सही उत्तर : – (B) नागालैण्ड

व्याख्या : –
वर्ष 2001 से 2011 में भारत की जनसंख्या 17.6 प्रतिशत की दर से 18 करोड़ बढ़ी है ।

ये वर्ष 1991-2001 की वृद्धि दर, 21.5 प्रतिशत, से करीब 4 प्रतिशत कम है ।

15वीं जनगणना का कार्य 1 मई, 2010 को शुरू हुआ और 30 अप्रैल, 2013 को पंद्रहवीं जनगणना के अंतिम आँकड़े जारी किये गए थे।

जनसंख्या के आधार पर उत्तर प् रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है और सर्वाधिक लिंगानुपात केरल राज्य का था।

न्यूनतम जनसंख्या घनत्व अरुणाचल प्रदेश और अधिकतम जनसंख्या घनत्व बिहार का था।

2011 की जनगणना के अनुसार सभी राज्यों की आबादी बढ़ी है, केवल नगालैंड ही ऋणात्मक वृद्धि दर वाला एकमात्र राज्य है ।

2011 जनगणना का ध्येय वाक्य ‘ our census, common future’ था।

2011 जनगणना के जनगणना आयुक्त सी चंद्रमौली थे। Daily Quiz

Q.4 निम्न में से कौनसा प्रत्यक्ष कर नहीं है ?

(A) आयकर

(B) सम्पत्ति कर

(C) निगम कर

(D) सेवा और वस्तु कर

सही उत्तर : – (D) सेवा और वस्तु कर

व्याख्या : –
101वाँ संशोधन अधिनियम, 2017 के तहत वस्तु एवं सेवा कर ( GST) की शुरुआत की गई।

इसे 1 जुलाई, 2017 की मध्यरात्रि को परिचालन में लाया गया था।

वस्तु एवं सेवा कर ( GST) घरेलू उपभोग के लिये बेचे जाने वाले अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर लगाया जाने वाला मूल्यवर्द्धित कर है।

GST का भुगतान उपभोक्ताओं द्वारा किया जाता है, लेकिन यह वस्तुओं और सेवाओं को बेचने वाले व्यवसायों द्वारा सरकार को प्रेषित किया जाता है।

GST, जिसने लगभग सभी घरेलू अप्रत्यक्ष करों (पेट्रोलियम, मादक पेय और स्टांप शुल्क प्रमुख अपवाद हैं) को एक मंच के अंर्तगत समाहित कर दिया, शायद यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे बड़ा कर सुधार है।

पारस्परिक रूप से तय की जाने वाली जीएसटी दरें: CGST, SGST व IGST केंद्र और राज्यों द्वारा पारस्परिक रूप से सहमत दरों पर लगाए जाते हैं।Daily Quiz

Q.5 जीएसटी परिषद् का उल्लेख भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है ?

(A) अनुच्छेद 278A

(B) अनुच्छेद 277A

(C) अनुच्छेद 279A

(D) अनुच्छेद 279B

सही उत्तर : – (C) अनुच्छेद 279A

Daily Quiz व्याख्या : –
वस्तु एवं सेवा कर ( Goods and Services Tax- GST) से संबंधित मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार को सिफारिश करने के लिये जीएसटी परिषद् को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 279 A के तहत शामिल किया गया है।

इसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री करता है और अन्य सदस्य केंद्रीय राजस्व या वित्त मंत्री तथा सभी राज्यों के वित्त या कराधान के प्रभारी मंत्री होते हैं।

इसे एक संघीय निकाय के रूप में माना जाता है जहाँ केंद्र और राज्य दोनों को उचित प्रतिनिधित्व मिलता है।

जीएसटी परिषद की सिफारिश पर दरें अधिसूचित की जाती हैं।

जीएसटी चार दरों ( 5%, 12%, 18% और 28%) पर लगाया जाता है। इसके अतिरिक्त 0% दर भी है।

जीएसटी परिषद द्वारा इन बहुतायत चरणों ( Slabs ) के अंतर्गत आने वाली वस्तुओं की अनुसूची या सूची तैयार की जाती है।

Q.6 आँसुओं का द्वार किस संधि को कहा जाता है ?

(A) बाव उल्ल मंदेव

(B) जिब्राल्टर संधि

(C) स्वेज नहर संधि

(D) बेरिंग संधि

सही उत्तर : – (A) बाव उल्ल मंदेव

Daily Quiz व्याख्या : –
बाब अल-मन्देब ( Bab el-Mandeb) अरबी प्रायद्वीप पर यमन और अफ़्रीका के सींग पर जिबूती, एरिट्रिया और उत्तरी सोमालिया के बीच स्थित एक जलडमरू है ।

यह संधि लाल सागर को अदन की खाड़ी (लाल सागर) से जोड़ता है, इसे आँसुओं का द्वार या दुःख का द्वार नाम से भी जाना जाता है ।

Q.7 भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट किस मॉडल पर आधारित है ?

(A) चैंपियन वर्गीकरण

(B) सेठ वर्गीकरण

(C) महालनो बिस वर्गीकरण

(D) चैंपियन एवं सेठ वर्गीकरण

सही उत्तर : – (D) चैंपियन एवं सेठ वर्गीकरण

Daily Quiz व्याख्या : –
वर्ष 1987 से भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट को द्विवार्षिक रूप से ‘भारतीय वन सर्वेक्षण’ द्वारा प्रकाशित किया जाता है।

वर्ष 2019 इस श्रेणी की 16वीं रिपोर्ट थी ।

वर्तमान रिपोर्ट में ‘वनों के प्रकार एवं जैव विविधता’ नामक एक नए अध्याय को जोड़ा गया है, इसके अंतर्गत वृक्षों की प्रजातियों को 16 मुख्य वर्गों में विभाजित करके उनका ‘चैंपियन एवं सेठ वर्गीकरण’ के आधार पर आकलन किया गया ।

वर्ष 1936 में हैरी जॉर्ज चैंपियन ने भारत की वनस्पति का सबसे लोकप्रिय एवं मान्य वर्गीकरण किया था।

वर्ष 1968 में चैंपियन एवं एस.के. सेठ ( S.K Seth) ने मिलकर स्वतंत्र भारत के लिये इसे पुनः प्रकाशित किया।

यह वर्गीकरण पौधों की संरचना, आकृति विज्ञान और पादपी स्वरुप पर आधारित है।

Q.8 कैप्लर के नियम किससे संबंधित है ?

(A) पवन की गति

(B) समुद्र की गति

(C) ग्रह की गति

(D) आकाश की गति

सही उत्तर : – (C) ग्रह की गति

Daily Quiz व्याख्या : –
टाइको ब्रेह के खगोलीय प्रेक्षणों के आधार पर केप्लर ने सूर्य की परिक्रमा करने वाले ग्रहों की गति के सम्बन्ध में निम्नलिखित तीन नियम प्रतिपादित किए थे, जिन्हें ग्रहों की गति के केप्लर के नियम कहा जाता है।

जहाँ केप्लर का प्रथम नियम ग्रहों की कक्षा ओं के नियम से, जबकि केप्ल र के द्वितीय नियम ग्रहों के क्षेत्रफल नियम तथा तृतीय नियम ग्रहों के आवर्त काल से संबधित है ।

Q.9 सभी प्राकृतिक रंगों के मिश्रण से प्राप्त नया रंग कौन – सा है ?

(A) पीला

(B) बैंगनी

(C) काला

(D) सफेद

सही उत्तर : – (D) सफेद

Daily Quiz व्याख्या : –
प्रकृति में पाए जाने वाले समस्त रंग तीन प्राथमिक रंगों लाल, हरा, और नीला से मिलकर बनते हैं ।

सभी रंग उपर्युक्त तीन प्राथमिक रंगों को विभिन्न अनुपात में मिलाने से बनते हैं।

तीनों रंगों को एक विशेष अनुपात में मिलाने से सफ़ेद रंग बनता है।

लाल + हरा + नीला = सफ़ेद

इसी तरह हरे का पूरक रंग मजेंटा है, जो लाल और नीला मिलाने से बनता है।

लाल का पूरक सियान है, जो नीला और हरा मिलाकर बनता है।

लाल और हरे रंग का प्रकाश मिलाया जाय तो पीला रंग दिखाई देता है।

Q.10 रक्त कैंसर के लिए किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है ?

(A) आयोडीन – 131

(B) यूरेनियम – 235

(C) कोबाल्ट – 60

(D) कार्बन – 14

सही उत्तर : – (C) कोबाल्ट – 60

Daily Quiz व्याख्या : –
निम्नलिखित के लिए समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है –
आयोडीन 131- थॉइराइड का पता करने के लिए

यूरेनियम 235- चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए

कोबाल्ट 60- रक्त कैंसर की जाँच हेतु

कार्बन 14 – जीवाश्म की आयु ज्ञात करने के लिए

Q.11 अम्लीय वर्षा में कौन – कौन से अम्ल पाए जाते हैं ?

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल

(B) नाइट्रिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) A और B दोनों

सही उत्तर : – (D) A और B दोनों

Daily Quiz व्याख्या : –
अम्लीय वर्षा में सल्फ्यूरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल होता है। वर्षा का जल जब वायुमंडल में उपस्थित गैसों के साथ होने वाली रासायनिक क्रिया के कारण सल्फ्यूरिक अम्ल या नाइट्रिक अम्ल के रूप में परिवर्तित होकर बर सता है तो ऐसी वर्ष अम्लीय वर्ष या अम्ल वर्षा कहलाती है।

अम्लीय वर्षा को ‘ इमारतों का कुष्ठ रोग ’ कहा जाता है।

अम्लीय वर्षा का pH मान 5.4 होता है।

Q.12 प्रोटीन किसका बहुलक है ?

(A) एमीनो अम्ल

(B) आइसोप्रीन

(C) न्यूक्लियोटाइड

(D) एथीलीन

सही उत्तर : – (A) एमीनो अम्ल

Daily Quiz व्याख्या : –
उपरोक्त बहुलकों का संबंध निम्नलिखित है –

एमीनो अम्ल – प्रोटीन का बहुलक

आइसोप्रीन – प्राकृतिक रबर का बहुलक

न्यूक्लियोटाइड – DNA का बहुलक

एथीलीन – पॉलीथीन का बहुलक

Q.13 भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

(A) 1 जनवरी, 1935

(B) 1 जनवरी, 1949

(C) 1 जनवरी, 1955

(D) 1 फरवरी, 1949

सही उत्तर : – (B) 1 जनवरी, 1949

व्याख्या : –
0 1 अप्रैल, 1935 में भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना की गई थी, इसके पश्चात् 01 जनवरी, 1949 को इस बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया ।

आरंभिक दौर में रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थपित किया गया था, जिसे साल 1937 में मुं बई स्थानांतरित किया गया था।

रिजर्व बैंक के गवर्नर केंद्रीय कार्यालय से ही मौद ्रिक नीतियों का संचालन करते हैं।

रिजर्व बैंक की स्थापना के समय यह एक निजी संस्थान था, साल 1949 में इस बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया, जिसके बाद से यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व के तहत कार्य करने लगा।

भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर शक्तिकान्त दास है।

Q.14 11 वीं अनुसूची का संबंध है ?

(A) नगर पालिका

(B) पंचायती राज संस्था

(C) भाषा

(D) भूमि सुधार

सही उत्तर : – (B) पंचायती राज संस्था

व्याख्या : –
73 वां संशोधन अधिनियम, 1992 पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है।
यह अधिनियम संविधान में एक नया भाग IX के साथ अनुसूची XI को जोड़ा है।

यह पंचायतों का स्वत्वाधिकारी है और इसमें अनुच्छेद 243 से 243 (O) तक के प्रावधान है।

11 वीं अनुसूची पंचायतों की शक्ति, अधिकार और जिम्मेदारियों से संबंधित है ।

इसमें पंचायतों के 29 कार्यात्मक मद शामिल हैं और अनुच्छेद 243 ( ज) से संबंधित हैं।

प्रत्येक पंचायत का कार्यकाल 5 वर्ष का होना चाहिए।

नई पंचायत का चुनाव उसके कार्यकाल की समाप्ति से पहले या उसके भंग होने के 6 महीने के भीतर होना

Q.15 लोक – कल्याणकारी राज्य भारतीय संविधान के किस भाग से संबंधित है ?

(A) मौलिक अधिकार

(B) मौलिक कर्त्तव्य

(C) राज्य के नीति निदेशक तत्व

(D) नागरिकता

सही उत्तर : – (C) राज्य के नीति निदेशक तत्व

व्याख्या : –
राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों ( DPSP ) की अवधारणा का स्रोत स्पेनिश संविधान है जहाँ से यह आयरिश संविधान में आया था।

भारत के संविधान के भाग IV ( अनुच्छेद 36-51) में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत ( DPSP) शामिल हैं।

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 37 निदेशक सिद्धांतों के कार्यों के बारे में अवगत करता है।

इन सिद्धांतों का उद्देश्य लोगों के लिये सामाजिक-आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना और भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करना है।

Q.16 भारत में द्विसदनात्मक विधानमण्डल कितने राज्यों में हैं ?

(A) 05

(B) 06

(C) 07

(D) 08

सही उत्तर : – (B) 06

व्याख्या : –
वर्तमान भारत के 6 राज्यों में विधान सभा के रूप में उनके पास द्विसदनात्मक विधायिकाएं हैं जिनमें विधानसभा और विधान परिषद शामिल हैं।

वर्तमान में जिन 6 राज्यों में द्विसदनात्मक विधायिका है, वे उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक और तेलंगाना है।

शेष सभी राज्यों में एकसदनात्मक विधायिका है (अर्थात्- उनके पास केवल विधान सभा है) क्योंकि उनमें से कई ने महसूस किया कि विधान परिषद एक अनावश्यक सहायक होगी।

भारत के संविधान में देश के अधिक आबादी वाले राज्यों में द्विसदनात्मक विधानसभाओं की स्थापना का प्रावधान था और इस प्रकार संविधान प्रत्येक राज्य को विधान परिषद बनाने या समाप्त करने का अधिकार प्रदान करता है, जो यह तय करता है कि उसके पास एकसदनात्मक या द्विसदनात्मक विधायिका होगी या नहीं।

Q.17 निम्न में से कौन सीमांत गाँधी के नाम से प्रसिद्ध हैं ?

(A) खान अब्दुल गफार खान

(B) सुभाष चन्द्र बोस

(C) लाला हरदयाल

(D) मोतीलाल नेहरू

सही उत्तर : – (A) खान अब्दुल गफार खान

व्याख्या : –
सीमान्त गांधी के नाम से मशहूर अब्दुल गफ्फार खान को बाचा खान और बादशाह खान, सरहदी गांधी के नाम से भी जाना जाता है।

महात्मा गांधी के एक दोस्त ने उन्हें सीमान्त गांधी का नाम दिया था।

अब्दुल गफ्फार खान एक राजनीतिक और आध्यात्मिक नेता थे, उन्हें उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिये जाना जाता है।

खान अब्दुल गफ्फार खान ने वर्ष 1929 में खुदाई खिदमतगार (सर्वेंट ऑफ गॉड) आंदोलन की शुरुआत की।

सामान्य लोगों की भाषा में वे सुर्ख पोश थे। खुदाई खिदमतगर आंदोलन गांधी जी के अहिंसात्मक आंदोलन से प्रेरित था।

खुदाई खिदमतगार के सदस्यों को संगठित किया गया और पुरुषो ं ने गहरे लाल रंग की शर्ट (जिसे लाल कुर्ती दल कहा गया ) और महिलाओं ने काले रंग के वस्त्र धारण किये। खुदाई खिदमतगारों ने भारत के विभाजन का विरोध किया।

Q.18 अटल सुरंग किस राज्य में अवस्थित है ?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) लद्दाख

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) उत्तराखंड

सही उत्तर : – (C) हिमाचल प्रदेश

व्याख्या : –
मनाली से लेह को जोड़ने वाली अटल सुरंग विश्व की सबसे लंबी हाइवे टनल है ।

10 हजार फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित यह विश्व की सबसे लंबी सुरंग है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का 03 अक्टूबर 2020 को सुबह हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन किया था । इस अटल सुरंग के खुल जाने की वजह से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई ।

इसका नाम रोहतांग सुरंग था, जिसे बाद में बदलकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ‘ अटल सुरंग ’ कर दिया गया ।

Q.19 भूरी क्रांति का संबंध है ?

(A) उर्वरक उत्पादन

(B) मत्स्य उत्पादन

(C) टमाटर उत्पादन

(D) खाद्यान्न उत्पादन

सही उत्तर : – (A) उर्वरक उत्पादन

व्याख्या : –
प्रमुख क्रांतियाँ का संबंध निम्नलिखित है –
भूरी क्रांति – उर्वरक उत्पादन

नीली क्रांति – मत्स्य उत्पादन

लाल क्रांति- टमाटर / मांस उत्पादन

हरित क्रांति – खाद्यान्न उत्पादन


Q.20

असंगत को पहचानिए –

(A) शंघाई सहयोग संगठन – बीजिंग, चीन

(B) आसियान – जकार्ता, इण्डोनेशिया

(C) सार्क – काठमांडू, नेपाल

(D) नाटो – लंदन, ब्रिटेन

सही उत्तर : – (D) नाटो – लंदन, ब्रिटेन

व्याख्या : –
निम्नलिखित संगठनों के मुख्यालय हैं –
शंघाई सहयोग संगठन – बीजिंग, चीन

आसियान – जकार्ता, इण्डोनेशिया

सार्क – काठमांडू, नेपाल

नाटो – ब्रूसेल्स, बेल्जियम

Q.21 कालापानी और लिपूलेख विवाद किन दो देशों के मध्य है ?

(A) भारत और भूटान

(B) भारत और नेपाल

(C) भारत और बांग्लादेशन

(D) भारत और पाकिस्तान

सही उत्तर : – (B) भारत और नेपाल

Daily Quiz व्याख्या : –
नेपाल द्वारा आधिकारिक रूप से नेपाल का नवीन मानचित्र जारी किया गया, जिसमें उत्तराखंड के कालापानी और लिपुलेख को अपने संप्रभु क्षेत्र का हिस्सा बनाया है।

इस विवाद का कारण सड़क मार्ग है।

ये सड़क उत्तराखंड-नेपाल सीमा के पास घटियाबगढ़ से लिपुलेख दर्रा के बीच बन रही है। इसकी लंबाई 80 किमी है।

उत्तराखंड के लिपुलेख से मानसरोवर की यात्रा सिर्फ 90 किमी है।

नेपाल और सिक्किम के रास्ते मानसरोवर आने-जाने में 20 दिन से ज्यादा लगता है।

लिपुलेख में सड़क बनने से अब ये यात्रा सिर्फ तीन दिन में ही हो सकेगी।

ऐसे में यह विवाद भारत और नेपाल के मध्य राजनीतिक चिंता का विषय बन गया है।

Q.22 ‘ संविधान का मूल संरचना ’ सिद्धांत किस केस से संबंधित है ?

(A) बेरुवाडी केस

(B) विशाखा केस

(C) मिनर्वा मिल्स केस

(D) केश्वानंद भारती केस

सही उत्तर : – (D) केश्वानंद भारती केस

Daily Quiz व्याख्या : –
स्वामी केशवानंद भारती द्वारा दायर याचिका में सर्वोच्च न्यायालय ने 24 अप्रैल, 1973 को संविधान की ‘मूल संरचना’ ( Basic Structure) का ऐतिहासिक सिद्धांत दिया था।

‘केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य’ वाद (1973) में दिये गए निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय के सबसे महत्त्वपूर्ण निर्णयों में से एक माना जाता है क्योंकि इसके माध्यम से भारतीय संविधान की उस ‘मूल संरचना’ को निर्धारित किया गया, जिसे संसद द्वारा संशोधित नहीं किया जा सकता है।

इस मामले की सुनवाई के लिये सर्वोच्च न्यायालय ने 13 न्यायाधीशों की एक खंडपीठ का गठन किया था, जो कि अब तक सबसे बड़ी खंडपीठ थी।

इस मामले की सुनवाई कुल छह माह तक तकरीबन 68 कार्य – दिवसों में पूरी की गई थी।

खंडपीठ ने 7-6 से निर्णय दिया कि संसद को संविधान की मूल संरचना में परिवर्तन करने से रोका जाना चाहिये।

Q.23 मास्टर ग्रंथि किसे कहते हैं ?

(A) पीयूष ग्रंथि

(B) हाइपोथेलेमस ग्रंथि

(C) एड्रिनल ग्रंथि

(D) पिनियल ग्रंथि

सही उत्तर : – (A) पीयूष ग्रंथि

व्याख्या : –
पीयूष ग्रन्थि एक अंत:स्रावी ग्रंथि है जिसका आकार एक मटर के दाने जैसा होता है और वजन 0.5 ग्राम (0.02 आउन्स) होता है।

यह मस्तिष्क के तल पर हाइपोथैलेमस के निचले हिस्से से निकला हुआ उभार है और यह एक छोटे अस्थिमय गुहा में दृढ़तानिका-रज्जु से ढंका हुआ होता है।

पीयूषिका खात, जिसमें पीयूषिका ग्रंथि रहता है, वह मस्तिष्क के आधार में कपालीय खात में जतुकास्थी में स्थित रहता है। इसे एक मास्टर ग्रंथि माना जाता है।

पीयूषिका ग्रंथि हार्मोन का स्राव करने वाले समस्थिति का विनियमन करता है, जिसमें अन्य अंत:स्रावी ग्रंथियों को उत्तेजित करने वाले ट्रॉपिक हार्मोन शामिल होते हैं।

कार्यात्मक रूप से यह हाइपोथैलेमस से माध्यिक उभार द्वारा जुड़ा हुआ होता है।

Q.24 किसी राज्य को “अशांत क्षेत्र” कितने महीनों के लिए लागू किया जाता है ?

(A) 04

(B) 05

(C) 06

(D) 07

सही उत्तर : – (C) 06

व्याख्या : –
सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम ( AFSPA) 1958 में एक अध्यादेश के माध्यम से लाया गया था ।

भारत में संविधान लागू होने के बाद से ही पूर्वोत्तर राज्यों में बढ़ रहे अलगाववाद, हिंसा और विदेशी आक्रमणों से प्रतिरक्षा के लिये मणिपुर और असम में 1958 में AFSPA लागू किया गया था।

किसी राज्य को “अशांत क्षेत्र” घोषित करने के बाद 6 महीनों की अवधि तक जारी रहता है।

AFSPA के तहत केंद्र सरकार राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर किसी राज्य या क्षेत्र को अशांत घोषित कर वहाँ केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करती है।

इस कानून के तहत सेना के जवानों को कानून तोड़ने वाले व्यक्ति पर गोली चलाने का भी अधिकार है।

सशस्त्र बल किसी भी व्यक्ति को बिना किसी वारंट के गिरफ्तार कर सकते हैं। गिरफ्तारी के दौरान वे किसी भी तरह की शक्ति का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q.25 बोमडिला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?

(A) असम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) नागालैण्ड

(D) मणिपुर

सही उत्तर : – (B) अरुणाचल प्रदेश

व्याख्या : –
बोमडिला दर्द भूटान के पूर्व में अरुणाचल प्रदेश में स्थित है ।
यह दर्रा समुद्र तल से 2217 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
यह दर्रा अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जोड़ता है ।
प्रतिकूल मौसम और बर्फबारी के कारण यह शीत ऋतु में बंद रहता है।

Q.26 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब प्रस्तुत किया गया ?

(A) वर्ष 1970

(B) वर्ष 1971

(C) वर्ष 1972

(D) वर्ष 1973

सही उत्तर : – (C) वर्ष 1972

व्याख्या : –
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 का यह अधिनियम पौधों और जानवरों की प्रजातियों के संरक्षण हेतु अधिनियमित किया गया था।

यह अधिनियम संपूर्ण भारत में लागू है।

यह अधिनियम अनुसूची I, II, III और IV में निर्दिष्ट किसी भी जंगली जानवर के शिकार को प्रतिबंधित करता है।

यह अधिनियम किसी भी वन भूमि या किसी संरक्षित क्षेत्र से किसी निर्दिष्ट पौधे को उखाड़ने, क्षति पहुँचाने, संग्रहण, कब्जे या बिक्री पर प्रतिबंध लगाता है।

केंद्र सरकार किसी भी क्षेत्र को अभयारण्य के रूप में घोषित कर सकती है, बशर्ते वह क्षेत्र पर्याप्त पारिस्थितिक, जीव, पुष्प, भू-आकृति विज्ञान, प्राकृतिक या प्राणीशास्त्रीय महत्त्व का हो।

यह अधिनियम राष्ट्रीय तथा राज्य वन्यजीव बोर्ड, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण जैसे निकायों के गठन का प्रावधान करता है।

Q.27 प्राथमिक रंगों में कौन – कौन से रंग शामिल हैं ?

(A) लाल, पीला, हरा

(B) लाल, हरा, नीला

(C) लाल, सफेद, हरा

(D) लाल, नीला, काला

सही उत्तर : – (B) लाल, हरा, नीला

व्याख्या : –
प्रकृति में पाए जाने वाले समस्त रंग तीन प्राथमिक रंगों लाल, हरा, और नीला से मिलकर बनते हैं ।

सभी रंग उपर्युक्त तीन प्राथमिक रंगों को विभिन्न अनुपात में मिलाने से बनते हैं।

तीनों रंगों को एक विशेष अनुपात में मिलाने से सफ़ेद रंग बनता है।

Q.28 सत्य को पहचानिए –

(A) आवेश – कूलाम

(B) ज्योति तीव्रता – धारा

(C) पास्कल – दूरी

(D) एम्पीयर – केन्डेला

सही उत्तर : – (A) आवेश – कूलाम

व्याख्या : –
उपरोक्त के सही मात्रक है ं –

आवेश – कूलाम

ज्योति तीव्रता – केन्डेला

पास्कल – दाब

एम्पीयर – धारा


Q.29 प्रतिवर्ष प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 08 जनवरी

(B) 0 9 जनवरी

(C) 08 फरवरी

(D) 0 9 फरवरी

सही उत्तर : – (B) 0 9 जनवरी

व्याख्या : –
09 जनवरी, 2022 को 17 वाँ प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया है।

इस दिवस के द्वारा भारत के विकास में विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदायों के लोगों के योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है।

9 जनवरी के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश आने के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है।

इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 2003 से हुई थी।

प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की संकल्पना स्वर्गीय लक्ष्मीमल सिंघवी द्वारा की गई थी।

Q.30 प्रतिवर्ष गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 19 नवंबर

(B) 1 8 नवंबर

(C) 1 8 दिसंबर

(D) 19 दिसंबर

सही उत्तर : – (D) 19 दिसंबर

व्याख्या : –
गोवा मुक्ति दिवस प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को मनाया जाता है।

यह दिन उस अवसर को चिह्नित करता है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने वर्ष 1961 में 450 वर्षों के पुर्तगाली शासन से गोवा को मुक्त कराया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!