Revolt of 1857 (1857 का विद्रोह)

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Dear Students,
These all RPSC Exams, RSSMB, Patwari, Reet, Vanpal, Vanrakshak, SSC, SSC CGL, SSC CPO SI, SSC CHSL, UPSC, Airforce, Army, Bank, Teacher Exam, CTET, Net, LDC, Highcourt, Group D, Railway, Post Office, NDA, Rajasthan State Exams, Harayana State Exams, Punjab State Exams, Uttar pardesh State Exams, Guajarat State Exams, Madhya Pardesh State Exams, Teacher Exams, Rajasthan Police, Harayana Police, Uttar Pardesh Police, Delhi Police.
These quizzes are so helpful in your Sarkari Exam.
Get better your preparation through these Boost Your Knowledge posts and share with your friends also.

If you have any Doubt or Any Question about Sarakari Exam preparation send us here or join WhatsApp group from below link – https://t.me/utkrshtacademy




1857 का विद्रोह

1857 के विद्रोह के राजनीतिक कारण निम्नवत् थे-

▶️  डलहौजी द्वारा पुत्रहीन राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित किया जाना।
▶️  अवध पर कुशासन का आरोप लगाकर ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित किया जाना।
▶️  राजकीय उपाधियों का छीना जाना।
▶️  अंतिम मुगल बादशाह को नजरबंद कर अपमानित किया जाना।
▶️  बहादुरशाह को लाल किला खाली कर कुतुबमीनार में रहने का आदेश दिया जाना।

1857 के विद्रोह के प्रमुख प्रशासनिक कारण निम्नवत् थे-

▶️ सेना में किसी भारतीय को सूबेदार से ऊँचा पद न मिलना।

▶️ न्यायिक क्षेत्र में अंग्रेजों को भारतीयों से श्रेष्ठ माना जाना।

▶️ स्थायी बन्दोबस्त, रैय्यतवाड़ी और महालवाड़ी व्यवस्था के अन्तर्गत अंग्रेजों द्वारा किसानों का शोषण किया जाना।

1857 के विद्रोह के प्रमुख धार्मिक कारण निम्नवत् थे-

▶️ ब्रिटिश सरकार द्वारा 1833 में भारत में ईसाई धर्म के प्रचार की अनुमति देना।

▶️ धार्मिक अयोग्यता अधिनियम, 1850 द्वारा हिन्दू से ईसाई बने लोगों को अपनी पैतृक सम्पत्ति का अधिकारी माना गया तथा सरकारी नौकरी
में शामिल कर उन्हें पदोन्नति दी गयी जबकि हिन्दू या मुस्लिम धर्म स्वीकार करने वालों को इन अधिकारों से वंचित किया गया।
▶️ सरकारी शिक्षण संस्थानों में ईसाई धर्म को सम्मिलित किया गया, जिसके कारण पण्डितों और मौलवियों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया था।

▶️ 1857 के विद्रोह में विलियम बैंटिक द्वारा सती प्रथा पर प्रतिबन्ध लगाना तथा लॉर्ड कैनिंग द्वारा विधवा विवाह की अनुमति प्रदान करना
सामाजिक कारण के लिए प्रमुख जिम्मेदार था।

1857 के विद्रोह के प्रमुख आर्थिक कारण निम्नवत् थे-

▶️ भूमि कर व्यवस्था का अप्रिय होना।

▶️ जैक्सन नीति के अन्तर्गत अवध के ताल्लुकेदारों की जमीन का हड़पा जाना।

▶️ कम्पनी की आर्थिक नीति के कारण भारतीय उद्योग, हस्तशिल्प एवं व्यापार का पूर्ण विनाश होना।

▶️ ब्रिटेन में धन प्रवाह होने के कारण भारत में आर्थिक तंगी का होना।

▶️  1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण चर्बीयुक्त कारतूसों के प्रयोग को माना जाता है।

▶️  बैरकपुर छावनी के मंगल पाण्डे ने 29 मार्च, 1857 को चर्बी लगे कारतूसों के प्रयोग का प्रथम बार विरोध किया था।

सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी –

प्रश्न उत्तर
सन् 1857 की क्रान्ति का तात्कालिक कारण क्या था?सैनिक असन्तोष
सन् 1857 का विद्रोह किस स्थान से प्रारम्भ हुआ था?मेरठ
नाना साहब ने विद्रोह का नेतृत्व कहाँ किया?कानपुर में
एनफील्ड क्या था?एक राइफल का नाम
रुहेलखण्ड में रोहिला नेता कौन था जिसने ब्रिटिश शासन को चुनौती दी?अजीमुल्ला
अंग्रेजी राज्य में अवध को मिलाने के लिए डलहौजी ने क्या बहाना बनाया?अवध नवाब पर कुशासन का आरोप
1857 के विद्रोह की असफलता का मुख्य कारण क्या था?सुनिश्चित योजना का अभाव
1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश गर्वनर जनरल कौन था?लॉर्ड कैनिंग
संन्यासी विद्रोह मूलतः किससे सम्बन्धित था?किसान से
राष्ट्रीय गीत के रचयिता बंकिमचन्द्र चटर्जी के प्रसिद्ध उपन्यास ‘आनन्दमठ’ का कथानक किस विद्रोह पर आधारित है?संन्यासी विद्रोह
संन्यासी विद्रोह कहाँ प्रचलित था?बिहार में
संन्यासी आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन-कौन थे?भवानी पाठक, देवी चौधरानी, मंजशाह
चुआर जनजाति कहाँ की जनजाति थी?मिदनापुर
चुआर विद्रोह कब प्रारम्भ हुआ?सन् 1766 ई. में
कोल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?बुद्धो भगत
प्रश्न उत्तर
खासी जनजाति के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?तीरत सिंह
संथालों के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?सिद्ध एवं कान्हू ने
किस जनजातीय नेता ने स्वयं को भगवान का दूत घोषित किया था?बिरसा ने
रंगपुर (बंगाल) के किसान आन्दोलन में किस ठेकेदार ने सर्वाधिक आतंक फैलाया?देवी सिंह
मैसूर के किसान विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?सरदार मल्ला
मोपला जनजाति कहाँ की मूल निवासी थी?अरब की
नील आन्दोलन का मुख्य केन्द्र कहाँ था?बंगाल में
बम्बई के खेड़ा जिले के किसान सत्याग्रहियों की मुख्य माँग क्या थी?फसलों के नुकसान के कारण लगान की माफी
मंगल पाण्डे ने किसको गोली मारी थी?लेफ्टिनेंट बाग को
नील आन्दोलन किससे सम्बन्धित था?कृषक आन्दोलन से
1857 का दक्कन विद्रोह किससे सम्बन्धित था?कृषक आन्दोलन से
किसने सन् 1840 ई. में कूका आन्दोलन प्रारम्भ किया?गुरु रामसिंह
नील आन्दोलन का किस समाचार-पत्र ने पक्ष लिया?हिन्दू पैट्रियट
गोद निषेध नीति’ किसने प्रारम्भ की थी?लॉर्ड डलहौजी ने
समाज के कौन-से वर्ग ने 1857 के विद्रोह से स्वयं को अलग रखा, परन्तु बाद में समर्थन दिया?मध्यम वर्ग

1857 के विद्रोहो के प्रमुख केन्द्र एवं नेता-

विद्रोह के केन्द्रनेतृत्वकर्ता
दिल्लीबहादुरशाह
लखनऊबेगम हजरतमहल
कानपुरनाना साहब
झाँसी रानीलक्ष्मीबाई
इलाहाबादलियाकत अली
बनारसआम जनता + सेना
बिहार (जगदीशपुर, भोजपुर)कुँवर सिंह
पंजाबआम जनता + सेना
बरेलीखान बहादुर खान
फतेहपुरअजीमुल्ला

Get more Quiz, PDF, Video Classes

Boost Your Knowledge

वनपाल – वनरक्षक 2021 Quiz

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!