RPSC 2nd Grade Syllabus 2021 : RPSC Syllabus Exam Pattern

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

जो उमीदवार RPSC विभाग में Second Grade Teacher की भर्ती का इन्तजार कर रहे थे वो  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा (RPSC Second Grade Teacher (RPSC Senior Teacher Syllabus) का पाठ्यक्रम मे 2 पेपर में आयोजित होगा। इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत परीक्षा पैटर्न और 2nd Grade Syllabus 2021 को हिंदी में पीडीएफ में देख सकते हैं।
इसके लिए योग्य उम्मीदवार अधिकारिक RPSC तथा हमारी Website www.exameguru.in  के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है एवं आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2021, Download Syllabus PDF & Exam Pattern for 2nd Grade Teacher, RPSC 2nd Grade Syllabus and Exam Pattern 2021 , 2nd Grade Teacher Syllabus in hindi


RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus PDF in Hindi : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जाती है जिसमे 2 पेपर होते है पहले सामान्य ज्ञान पेपर (General Knowledge Paper) एवं द्वितीय विषय विशेष का होता है दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ (Objective Type) के होते है। दोनों पेपर अधिकतम 500 अंकों के होंगे।
दोस्तों परीक्षा से पहले सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन जरूरी होता है इसलिए RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus की PDF File निचे दी जा रही है

RPSC 2nd Grade Teacher Exam Pattern & Formate 2021 Paper – 1
.प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे
.प्रश्नपत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे
.प्रश्नपत्र की अवधि अधिकतम दो घंटे की होगी
.प्रश्नपत्र अधिकतम 200 अंकों का होगा
.प्रश्नपत्र में नकारात्मक अंकन होगा और  प्रत्येक गलत  उत्तर के लिए 1/3 अंक के हिसाब से नंबर कटेंगे 
 
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान = 40 प्रश्न  = 80 मार्क्स
राजस्थान के करेंट अफेयर्स = 10 प्रश्न = 20 मार्क्स
विश्व और भारत का सामान्य ज्ञान = 30 प्रश्न =    60 मार्क्स
शैक्षणिक मनोविज्ञान = 20 प्रश्न = 40 मार्क्स
कुल 100 प्रश्न = 200 मार्क्स

RPSC 2nd  Grade Teacher GK (general knowledge) Full Syllabus PDF in Hindi
.स्थिति एवं विस्तार,
.जलवायु,
.जल निकासी,
.वनस्पति,
.कृषि,
.पशुधन,
.डेयरी विकास,
.जनसंख्या वितरण,
.विकास, साक्षरता,
.लिंगानुपात,
.धार्मिक संरचना,
.उद्योग,
.योजना,
.बजटीय रुझान,
.प्रमुख पर्यटन केंद्र
 

यह भी पढ़ें :- Boost Your Knowledge

History of Rajasthan राजस्थान का इतिहास (RPSC Second Grade Teacher History Syllabus)
.राजस्थान की प्राचीन संस्कृति और सभ्यताए , अहार ,गणेश्वर, बैराठ ,कालीबंगा,  ।
.राजस्थान का इतिहास  8वीं शताब्दी से 18वीं शताब्दी तक
.गुर्जर प्रतिहार
.अजमेर के चौहान
.मेवाड़, रणथंभौर और जालोर के दिल्ली सल्तनत के साथ संबंध
.राजस्थान और मुगल – सांगा, प्रताप, आमेर के मानसिंह, चंद्रसेन, बीकानेर के राय सिंह, मेवाड़ के राज सिंह।राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास
.किसान और आदिवासी आंदोलन।
.प्रजामंडल आंदोलन।
.राजस्थान का एकीकरण ,मध्यकालीन और आधुनिक काल में महिलाओं का योगदान और सहयोग
 


Rajasthan Art & Culture Syllabus राजस्थान की कला व संस्कृति (RPSC Second Grade Teacher Art & Culture Syllabus)
.लोक देवता और देवियन।
.राजस्थान के संत।
.वास्तुकला – मंदिर, किले और महल।
.पेंटिंग्स – विभिन्न स्कूल।
.मेले और त्यौहार।
.सीमा शुल्क, कपड़े और गहने।
.लोक संगीत और नृत्य।
.भाषा और साहित्य
 
Rajasthan Polity राजस्थान की राजव्यवस्था (RPSC Second Grade Teacher Rajasthan Polity Syllabus)
.राज्यपाल का कार्यालय;
.मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की भूमिका और कार्य;
.राज्य सचिवालय और प्रमुख सचिव;
.राजस्थान लोक सेवा आयोग संगठन और भूमिका
.राज्य मानव अधिकार आयोग संगठन और भूमिका
.राजस्थान में पंचायती राज।
 
Rajasthan Current Affairs राजस्थान के करेंट अफेयर्स (RPSC Second Grade Teacher Rajasthan Current Affairs Syllabus)
.राज्य स्तर पर सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक, खेल से संबंधित प्रमुख   मुद्दे और घटनाएं
.खेल पहलू
 
 
विश्व का सामान्य ज्ञान (RPSC Second Grade Teacher World Gk Syllabus)
.विश्व का सामान्य ज्ञान
.महाद्वीप, महासागर और उनकी विशेषताएं,
.वैश्विक पवन प्रणाली,
.पर्यावरणीय समस्याएं,
.वैश्विक रणनीतियाँ,
.वैश्वीकरण और इसके प्रभाव,
.जनसंख्या प्रवृत्ति और वितरण,
.भारत और संयुक्त राष्ट्र संघ,
.अंतर्राष्ट्रीय नीतियों में प्रमुख रुझान।
 
भारत का सामान्य ज्ञान (RPSC Second Grade Teacher India Gk Syllabus)
.भारत का सामान्य ज्ञान
.स्थिति एवं विस्तार,
.मानसून प्रणाली,
.जल निकासी की विशेषताएं,
.कृषि और उद्योगों के बदलते पैटर्न,
.राष्ट्रीय आय-अवधारणा और रुझान,
.गरीबी, कमी योजनाएं,
.भारत की विदेश नीति  निर्माण में नेहरू जी  का योगदान।
.भारत सरकार अधिनियमों के विशेष संदर्भ में 1919 तथा  1935 के
.भारत के संवैधानिक इतिहास में प्रमुख स्थलचिह्न;
.राष्ट्रीय आंदोलन में गांधी का योगदान;
.अम्बेडकर और संविधान निर्माण
.भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं,
.मौलिक अधिकार,
.कर्तव्य और राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत;
.भारतीय राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के कार्यालय;
.भारत का संघीय सिस्टम;
.प्रमुख राजनीतिक दल।
 
 
RPSC 2nd Grade Paper 1 full Syllaubs PDF in हिंदी
शैक्षिक मनोविज्ञान (RPSC Second Grade Teacher Psychology Syllabus)
.शैक्षिक मनोविज्ञान
.कक्षा की स्थितियों में शिक्षक के लिए इसका अर्थ
.विभिन्न मनोवैज्ञानिक और शिक्षा में उनका योगदान।
.सीखना
.इसका अर्थ और प्रकार,
.विभिन्न सिद्धांत और शिक्षको  के लिए निहितार्थ,
.सीखने को प्रभावित करने वाले कारक,
.रचनावादी शिक्षा
.सीखने का स्थानांतरण,
.शिक्षार्थी का विकास
 .शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास,
.एक व्यक्ति के रूप में बालक का सम्पूर्ण विकास – अवधारणा विकास।
 
व्यक्तित्व –
.अर्थ, सिद्धांत और मूल्यांकन,
.समायोजन और इसकी क्रियाविधि,
.कुसमायोजन।
.बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता –
.अर्थ, सिद्धांत और माप,
.सीखने में भूमिका,
.भावनात्मक बुद्धिमत्ता- अवधारणा और अभ्यास,
.मानव अनुभूति।
 
प्रेरणा –
.सीखने की प्रक्रिया में अर्थ और भूमिका,
.उपलब्धि प्रेरणा।
.व्यक्तिगत अंतर –
 
अर्थ और स्रोत,
.विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा –
.प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली छात्र,
.धीमी गति से सीखने वाले,
.अपराधी।
 
शिक्षा में विकास और निहितार्थ –
.आत्म अवधारणा,
.दृष्टिकोण,
.रुचि,
.आदतें,
.योग्यता और सामाजिक कौशल।
 
 
 
 

REET 2021 की तैयारी के लिए निचे दी गयी क्विज को हल जरुर कीजिये
REET बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र क्विज – 1REET बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र क्विज – 2REET बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र क्विज – 3
REET बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र क्विज – 4REET बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र क्विज – 5
हिन्दी उपसर्ग टॉप 25 प्रश्नRevolt of 1857 (1857 का विद्रोह)प्रमुख वचन एवं नारे
महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क पाठ्यसामग्री प्राप्त करने के लिए हमारा Whatsapp Group & Telegram जॉइन कीजिये

Whatsapp Group Click Here
Telegram Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!