VANPAL & VANRAKSHAK Solved Paper 2016 – #15

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Dear Students,
These all Vanpal & Vanrakshak Solved paper.

Get better your preparation through these Daily Quizzes and share with your friends also.

If you have any Doubt or Any Question about Vanpal & Vanrakshak Exam preparation send us here or join WhatsApp group from below link –https://t.me/utkrshtacademy

1.स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था?
(1) हुकम सिंह
(2) बलिराम भगत
(3) रवि राय
(4) जी.वी. मावलंकर
सही उत्तर:- (4)
 
2.किसकी उपस्थिति के कारण स्टनलेस स्टील संक्षारण को रोकता है?
(1) जिंक
(2) नाइट्रोजन
(3) मेंगनीज
(4) क्रोमियम
सही उत्तर:- (4)
 
3.सरकार की इन्द्रधनुष योजना किससे संबंधित है?
(1) शिक्षा
(2) वनों का विकास
(3) टीकाकरण
(4) सूर्य के प्रकाश का स्पेक्ट्रम
सही उत्तर:- (3)
 
4.निम्न में से किस देश में संघीय शासन व्यवस्था नहीं है?
(1) संयुक्त राज्य अमरीका
(2) भारत
(3) कनाड़ा
(4) चीन
सही उत्तर:- 4
 
 
 
5.देश में सर्वप्रथम पंचायती राज का श्रीगणेश करने वाला जिला कौनसा था?
(1) नागौर
(2) अलवर
(3) जोधपुर
(4) सीकर
सही उत्तर:- (1)
 
6. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते है
(1) ऐमीटर
(2) मोटर
(3) गेल्वनोमीटर
(4) जनित्र
सही उत्तर:- 4
 
7.निम्न में से कौनसा क्षेत्र बाघ (Tiger) का प्राकृतिक आवास क्षेत्र नहीं है
(1) सुन्दर बन पं. बंगाल
(2) हिमालय का तराई क्षेत्र
(3) गिर वन
(4) रणथम्भोर राजस्थान
सही उत्तर:- 3
 
8. “मेक इन इंडिया” कन्सेप्ट पर स्थापित देश का पहला सबसे बड़ा सोलर प्लान्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 2015  में कहां किया?
(1) जोधपुर
(2) जैसलमेर
(3) बीकानेर
(4) बाड़मेर
सही उत्तर:- (1)
9. किसी विद्युत बल्ब का अनुयतांक 220 V : 100 w है। जब इसे 110 V पर प्रचलित करते हैं तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति कितनी होती है?
(1) 100 W
(2) 75 w
(3)50 W
(4) 25 w
सही उत्तर:- 4
 
10. किसके शासन काल के दौरान अजन्ता की गुफाएं निर्मित की गई?
(1) गुप्त
(2) कुषाण
(3) मौर्य
(4) चालुक्य
सही उत्तर:- (1)
 

11.तराइन की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज को किसने पराजित किया था?
(1) महमूद गजनवी
(2) कुतुबुद्दीन ऐबक
(3) मुहम्मद गौरी
(4) अलाउद्दीन खिलजी
सही उत्तर:- 3
 
12.किसी दीवार पर एक सीढी इस प्रकार टिकी है कि इसका निचला सिरा दीवार से 2.5 मीटर की दूरी पर है तथा इसका ऊपरी सिरा भूमि से 6 मीटर की ऊंचाई पर बनी एक खिडकी तक पहुंचता है। सीढी की लम्बाई कितनी है?
(1) 7.5 मीटर
(2) 6.5 मीटर
(3) 8.5 मीटर
(4) 7.0 मीटर
सही उत्तर:- 2
13.एक वृत्ताकार खेत पर 24 रुपये प्रति मीटर की दर से बाड लगाने का व्यय 5280 रुपये है। इस खेत की जुताई की दर 0.50 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है। तो खेत की जुताई कराने का कुल व्यय कितना होगा।
(1) 1927 रूपये
(2) 110 रूपये
(3) 2027 रूपये
(4) 2925 रूपये
 
14. एक चतुर्भुज के चारों कोणों का अनुपात 2 : 3:7:8 है तो सबसे बड़े कोण का माप होगा।
(1) 144°
(2) 81°
(3) 163°
(4) 135°
सही उत्तर:- 1
15. एक साइकिल को 2560 रूपये में बेचने पर राजेश को 20 प्रतिशत हानि होती है। इसी साईकिल को बेचने में 10 प्रतिशत लाभ के लिए विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए।
(1) 3530
(2) 3630
(3) 3410
(4) 3520
सही उत्तर:- (4)
 
16.सुशील को एक बैंक ने उसको कोई भी राशि जमा कराने पर आश्वस्त किया कि उसकी यह राशि तीन वर्ष में दुगुनी हो जाएगी। परन्तु सुशील ने कहा कि उसे 16 गुणी राशि होने तक जमा रखनी है तो बैंक वह राशि कितने वर्ष तक अपने पास जमा रखेगा, जबकि ब्याज की दर चक्रवृद्धि हो।
(1) 10    (2) 6
(3) 12    (4) 9
सही उत्तर:- 3
17.विषुवत रेखा ( भूमध्य रेखा) भारत के निम्न प्रदेशों में से होकर गुजरती है?
(1) गुजरात, राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा
(2) गुजरात, राजस्थान, झारखण्ड एवं आसाम
(3) गुजरात, राजस्थान, उत्तराखण्ड, आसाम एवं मेघालय
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर:- 4
 
18.किस राज्य में राष्ट्रीय उद्यान “वेली ऑफ फ्लावर्स”स्थित है?
(1) उत्तराखण्ड
(2) जम्मू कश्मीर
(3) हिमाचल प्रदेश
(4) केरल
सही उत्तर:- 1
 
19.निम्नलिखित में से कौनसी नदी विंध्य सतपुड़ा पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(1) चम्बल
(2) केन
(3) गोदावरी
(4) नर्मदा
सही उत्तर:- 4
 
20. “मनखा रो मेला” किस जनजाति का कुम्भ माना जाता है?
(1) डामोर
(2) गरासिया
(3) भील
(4) सहरिया
सही उत्तर:- 2

Get more Quiz, PDF, Video Classes

वनपाल – वनरक्षक 2021 Quiz

Boost Your Knowledge

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!