Rajasthan GK Important Questions Test – 1

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Rajasthan GK Important Questions Test – 1 for all Rajasthan Exams PTET, BSTC, REET, CET, Rajasthan Police, Patwar, RAS, Rajasthan teacher exam

1. श्रावण माह के दौरान राजस्थानी महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले लोकप्रिय लोक गीत का नाम बताएँ ?

(a) तीज

(b) लोटिया

(c) रसिया गीत

(d) कजरी

व्याख्या- (a) श्रावणी तीज (छोटी तीज) श्रावण शुक्ला तीज को मनायी जाती है। इस दिन जयपुर में तीज माता की सवारी निकाली जाती है।

तीज माता की सवारी
तीज माता की सवारी

राजस्थान GK की अन्य PDF के लिए Exameguru के  Whatsapp No. 7737410043  पर Message कीजिये.

2. मृत्यु उत्सव के लिए राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा एक नाम है?

(a) दापा

(b) मोसर

(c) हेल्मो

(d) बढार 

व्याख्या-(b) राजस्थान में मृत्यु के पश्चात् बारहवें रोज मोसर का भोज दिया जाता है। जोसर मृत्यु से पूर्व मृत्यु को प्राप्त होने वाला व्यक्ति करता है, जबकि मोसर (मृत्यु भोज) उनके उत्तराधिकारियों द्वारा किया जाता है।

3. निम्नलिखित सूची – 1 (साहित्यिक कार्य) का सूची- 2 (लेखकों) के साथ मिलान करें और नीचे दिये गए कोड में से सही उत्तर का चयन करें।

सूची – 1                                      सूची – 2

i. मणि मधुकर                             P. राम रंजाट

ii. सूर्यमल्ल मिश्रण                       Q. लीलटांस

iii. कन्हैया लाल सेठिया                 R. पगफेरो

(a) P-i, Q-iii, R-ii

(b) P-ii, Q-i, R-iii

(c) P-iii, Q-ii, R-i

(d) P-ii, Q-iii, R-i

व्याख्या-(d) सूर्यमल्ल मिश्रण द्वारा राम रंजाट, वंश भास्कर, वीर सतसई, सती रासो, बलवद विलास, धातु रूपावली आदि ग्रंथों की,

कन्हैयालाल सेठिया द्वारा धरती धोरां री, जमीन रोधणी कुणी, सबद, पाथ-पीथल,लीलटांस,निग्रंथ, मायड़रो हेलो, किन घड़ियों में बेसुध सोये मारवाड़ के सपूत आदि ग्रंथों की तथा मणि मधुकर द्वारा पगफेरो नामक ग्रंथ की रचना की गई।

4. निम्नलिखित लेखकों में किसकी कहानी पर आधारित फिल्म ‘पहेली’ का निर्माण अमोल पालेकर द्वारा किया गया था?

(a) कन्हैया लाल सेठिया

(b) विजयदान देथा

(c) लक्ष्मी कुमारी चूड़ावत

(d) मनोहर प्रभाकर

व्याख्या- (b) विजयदान देथा के प्रसिद्ध उपन्यास दुविधा पर पहेली नामक फिल्म बनाई गई। इस फिल्म के प्रबन्ध निदेशक अमोल पालेकर थे। इस फिल्म में जिस बावड़ी का उल्लेख है वह बावड़ी टोंक जिले के टोडारायसिंह कस्बे में ‘हाड़ा रानी के कुण्ड’ के नाम से स्थित है।

 विजयदान देथा के प्रसिद्ध उपन्यास दुविधा पर पहेली नामक फिल्म
 विजयदान देथा के प्रसिद्ध उपन्यास दुविधा पर पहेली नामक फिल्म
हाड़ा रानी के कुण्ड
हाड़ा रानी के कुण्ड

5. ईगल की पहाड़ी पर निम्नलिखित में से कौन सा किला स्थित है?

(a) जयगढ़

(b) चित्तौड़गढ़

(c) सोंगरगढ़

(d) मंडलगढ़

व्याख्या-(a) जयगढ़ दुर्ग या चिल्ह का टीला (गिरि दुर्ग) राजा मानसिंह प्रथम द्वारा सन् 1600 ई. में निर्मित्त है । यहाँ तोप ढालने का कारखाना है। महाराजा सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण यहाँ स्थित है।

जयगढ़ दुर्ग या चिल्ह का टीला (गिरि दुर्ग)
जयगढ़ दुर्ग या चिल्ह का टीला (गिरि दुर्ग)
 एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण
एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण

Join Exam eGuru telegram Channel for Rajastahan GK PDF

6. निम्नलिखित सूची – 1(किलों) का सूची- 2 (किलों के अंदर स्थित मंदिर/दरगाह) के साथ मिलान करें और नीचे दिये गए कोड में से सही उत्तर का चयन करें।

सूची – 1                             सूची – 2

i. दरगाह मीरानं साहिब            P आमेर किला, जयपुर

ii. दरगाह मीठे साहिब             Q. तारागढ़, अजमेर

iii. शिलादेवी मंदिर                R. गागरोन, झालावाड़

iv. चामुण्डा माता मंदिर           S. मेहरानगढ़, जोधपुर

(a) P-iii, Q-i, R-ii, S-iv

(b) P-iii, Q-ii, R-i, S-iv

(c) P-iv, Q-i, R-ii, S-iii

(d) P-i, Q-ii, R-iv, S-iii

व्याख्या-  (a) मीरानं साहिब की दरगाह अजमेर में तारागढ़/अजयमेरु दुर्ग में दुर्ग की सबसे ऊँची चोटी पर बनी हुई। संत मीरानं साहिब तारागढ़ के प्रथम गवर्नर थे, जिनका मूल नाम मीर सैयद हुसैन खिंगसवार था। दरगाह परिसर में ही उनके घोड़े की मजार है, जो सम्पूर्ण भारत में केवल अजमेर में ही है।

मीरानं साहिब की दरगाह अजमेर
मीरानं साहिब की दरगाह अजमेर

खुरासान से आये सूफी संत हमीमुद्दीन चिश्ती की समाधि को मीठेशाह की दरगाह के नाम से जाना जाता है, जिसका निर्माण औरंगजेब ने गागरोन दुर्ग (झालावाड़) में करवाया था।

आमेर दुर्ग में बने शिला माता मंदिर में स्थापित शिला माता की मूर्ति को मानसिंह पूर्वी बंगाल के शासक केदार से 16वीं सदी में छीनकर लाये थे।

आमेर दुर्ग में शिला माता मंदिर
आमेर दुर्ग में शिला माता मंदिर

मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित चामुण्डा माता के मंदिर का निर्माण राव जोधा के द्वारा करवाया गया।

मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित चामुण्डा माता के मंदिर
मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित चामुण्डा माता के मंदिर

7. मंदिरों और स्थानों के निम्नलिखित जोड़ों में से किस जोड़े का सही मिलान नहीं हुआ है ?

(a) ओसियाँ मंदिर – जोधपुर

(b) सालासर मंदिर – चुरु

(c) रणकपुर मंदिर – पाली

(d) जगदीश मंदिर – भीलवाड़ा

व्याख्या- (d) जगदीश मंदिर का निर्माण महाराणा जगतसिंह प्रथम ने 1651 ई. में उदयपुर में सिटी पैलेस के नजदीक पिछोला झील के किनारे करवाया था, मंदिर में स्थित गरुड़ की प्रतिमा विश्व की सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा है। इस मंदिर को ‘सपने से बना मंदिर’ कहा जाता है।

जगदीश मंदिर
 - उदयपुर
जगदीश मंदिर
 – उदयपुर
 गरुड़ की प्रतिमा
 गरुड़ की प्रतिमा
ओसियाँ मंदिर – जोधपुर
ओसियाँ मंदिर – जोधपुर
सालासर मंदिर – चुरु
सालासर मंदिर – चुरु
रणकपुर मंदिर - पाली
रणकपुर मंदिर – पाली

8. मातृकुंडिया मंदिर किस जिले में स्थित है?

(a) उदयपुर

(b) राजसमंद

(c) भीलवाड़ा

(d) चित्तौड़गढ़

व्याख्या- (d) राशमी पंचायत समिति (चित्तौडगढ़) में स्थित मातृकुंडिया तीर्थं राजस्थान का हरिद्वार कहलाता है।

राशमी पंचायत समिति (चित्तौडगढ़) में स्थित मातृकुंडिया तीर्थं राजस्थान का हरिद्वार
राशमी पंचायत समिति (चित्तौडगढ़) में स्थित मातृकुंडिया तीर्थं राजस्थान का हरिद्वार

9. निम्नलिखित में से कौन सी प्रथा विवाह समारोह से संबंधित नहीं है?

(a) बढ़ार

(b) कन्यावाल

(c) बड़ी पड़ला

(d) पानीवाड़ा

व्याख्या-(d) पानीवाड़ा गमी (शोक) की रस्म है।

10. निम्नलिखित में से कौन सा आभूषण गर्दन में पहना जाता है परंतु नेकलेस से बड़ा और भारी होता है?

(a) ठड्डा

(b) ठुस्सी

(c) टणका

(d) सुरलिया

व्याख्या-(b) ठड्डा – हाथ का आभूषण,

ठुस्सी – गले का आभषण,

टणका – पैर का आभूषण                

सुरलिया – कान का आभषण

राजस्थान GK की अन्य PDF के लिए Exameguru के  Whatsapp No. 7737410043  पर Message कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!